फ़िलिस्तीन इन्फ़ारमेशन सेन्टर की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईली सैनिकों ने नाब्लस, तूलकरम और क़िलक़ेलिया पर हमले किए जिसके दौरान फ़िलिस्तीनी नागरिकों के साथ उनकी झड़पें भी हुईं।
फ़िलिस्तीनी नागरिकों ने इस्राईली सैनिकों पर पथराव किया जबकि इस्राईली सैनिकों ने उन्हें आंसू गैस और बंदूक़ों की गोलियों का निशाना बनाया। झड़पों में एक इस्राईली सैनिक और कई फ़िलिस्तीनी घायल हो गये।
दूसरी ओर मार्च 2011 में इस्राईल विरोधी प्रदर्शनों के दौरान घायल होने वाला एक फ़िलिस्तीनी युवा सात सालतक मौत और ज़िंदगी की लड़ाई के दौरान बुधवार की रात जान की बाज़ी हार गया।
ज्ञात रहे कि मार्च 2011 में फ़िलिस्तीनियों ने जार्डन, सीरिया, लेबनान और मिस्र के साथ मिलने वाली ऐतिहासिक फ़िलिस्तीनी संपत्ति की सीमाओं के निकट 30 स्थानों पर प्रदर्शन किए थे।