पेशावर। बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान की पाकिस्तानी चचेरी बहन नूरजहां पेशावर से चुनाव लड़ने जा रही हैं। नूरजहां खैबर पख्तुनवा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। यह सीट महिलों के लिए आरक्षित हैं। नूरजहां ने बताया कि मैं महिलाओं के लिए काम करना चाहती हूं। मुझे विश्वास हैं कि लोग मिझे वैसे ही सपोर्ट करेंगे जैसे मेरे चचेरे भाई को करते हैं।
नूरजहां गुलाम मोहम्मद की बेटी हैं जो शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद के बड़े भाई थे। नूरजहां ऐतिहासिक क्यूसा ख्वाणी बाजार क्षेत्र के पास शाह वाली कटाल क्षेत्र में रहती हैं, शाहरुख के पिता अपने शुरुआती दिनों में यहीं रहते थे। यहां से कुछ ही दूरी पर बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार का जन्म स्थान हैं और राजकपूर का पैतृक स्थान भी यहीं पास में हैं।
नूरजहां से बताया कि वह शाहरुख़ से 1997 मिली थी। शाहरुख़ 1978 और 1980 में अपने पैतृक स्थान पर गए थे, तब शाहरुख़ युवा थे। गौरतलब हैं कि शाहरुख़ खान ने बार अपने इंटरव्यू में कहा हैं कि वह पेशावर से हैं और उनके परिवार के कुछ लोग अब भी वहां रहते हैं।