अमरीकी रिपब्लिक पार्टी में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप को समर्थन देने पर ही फूट पड़ती दिख रही है.
रिपब्लिकन पार्टी के ही कई जाने माने नेताओं ने साफ कहा है कि वो डोनल्ड ट्रंप को वोट नहीं देंगे.
रिपब्लिकन पार्टी को पैसे देने वाली मेग विटमैन ने कहा है कि वो हिलेरी का समर्थन करेंगी क्योंकि ट्रंप की ‘बकबक’ ने राष्ट्रीय तानेबाने को नुक़सान पहुंचाया है.
पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में से एक जैन हाल्पर-हेस ने बीबीसी से कहा कि ट्रंप ‘मानसिक रूप से असंतुलित’ थे.
इससे पहले ट्रंप ने एक और बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है. रिपब्लिक पार्टी के स्पीकर पॉल रेयान और सीनेटर जॉन मैक्कैन को दोबारा नवंबर में चुने जाने से जुड़े सवाल पर ट्रंप ने कहा कि वो अभी इस पर कुछ नहीं कह सकते.
ट्रंप इससे पहले भी कई विवादास्पद बयान दे चुके हैं.
ह्यूलेट पैकर्ड जैसी नामी गिरामी कंपनी की वरिष्ठ अधिकारी मेग विटमैन ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि सिर्फ निष्ठा के कारण रिपब्लिकन पार्टी को इस बार वोट देना सही नहीं होगा क्योंकि पार्टी के उम्मीदवार ने गुस्से, दुख और जातीय भेदभावों को उकसाने का काम किया है.
वर्ष 2012 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार की दौड़ में रहे मिट रोमनी और फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश ने भी कहा है कि वो ट्रंप को वोट नहीं देंगे.
रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से कांग्रेस के सदस्य रिचर्ड हाना ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि वो ट्रंप को वोट नहीं देंगे. उनका कहना था कि ट्रंप में इतनी समस्याएं हैं कि बताने लगो तो वो खत्म ही नहीं होंगी.
हालांकि इन सभी आलोचनाओं के बीच ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट किया कि पार्टी में उनके प्रति समर्थन और एकता बढ रही है.