कुशीनगर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश कुशीनगर के बिशनपुरा क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक स्कूल वाहन मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से टकराने के कारण 13 की मृत्यु हो गई और छह घायल हो गए।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिशनपुरा क्षेत्र में सुबह करीब पौने सात बजे सीवान-गोरखपुर रेल खण्ड पर पूर्वी झाला मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर डिवान पब्लिक स्कूल का टाटा मैजिक वाहन ट्रेन से टकरा गया। हादसे में मौके पर ही दस बच्चों एवं चालक की मृत्यु हो गई जबकि दो बच्चों ने बाद में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल छह बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जिसमें तीन की हालत गंभीर है।
इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त जताया है। योगी आदित्यनाथ ने मृतकों और घायल बच्चों के परिजनों 2-2 लाख रुपए की आर्थकि मदद की घोषणा की है। वहीं उन्होंने गोरखपुर के कमिश्नर को जांच के आदेश भी दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, उत्तरप्रदेश में इससे पहले 2016 में भदोही के पास बच्चों से भरी स्कूल वैन ट्रेन की चपेट में आ गई थी। जिससे दस बच्चों की मौत हो गई।