रूस के राष्ट्रपति ने ज़ायोनी शासन के प्रधामनंत्री को चेतावनी दी है कि वे क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने वाली कार्यवाहियों से दूर रहें।
क्रिमलिन हाउस की की ओर से जारी बयान के अनुसार विलादिमीर पुतीन ने बेनयामिन नेतनयाहू से टेलीफ़ोन पर बात करते हुए कहा है कि सीरिया की संप्रभुता का सम्मान उनकी दृष्टि में अत्यधिक अहम है और उन्हें हर एेसे क़दम से बचना चाहिए जो सीरिया की स्थिति को अधिक अस्थिर करे और उसकी सुरक्षा के लिए ख़तरा उत्पन्न करे। बयान में कहा गया है किदोनों पक्षों ने सीरिया के टी-फ़ोर एयर बेस पर ज़ायोनी शासन के हवाई हमले समेत कई विषयों पर बात की।
उल्लेखनीय है कि ज़ायोनी शासन ने सोमवार की सुबह सीरिया के टी-फ़ोर एयर बेस पर कई मीज़ाइल फ़ायर किए थे। इस हले के बाद रूस ने माॅस्को में इस्राईल के राजदूत को स्पष्टीकरण के लिए तलब किया था। टीकाकारों का कहना है कि पुतनी की ओर से नेतनयाहू को दी गई चेतावनी, सीरिया पर हमले की अमरीकी राष्ट्रपति की धमकी से असंबंधित नहीं है।)