नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कल रोड शो के दौरान बीमार पड़ीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत आज स्थिर है, लेकिन शरीर में पानी की कमी अब भी है । सोनिया को आज गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया, श्रीमती सोनिया गांधी को आज दोपहर 1:30 बजे डिपार्टमेंट ऑफ पल्मोनोलॉजी के डॉ. अरूप बसु और उनकी टीम की देखभाल में सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
गंगा राम अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. एस एस राणा ने मेडिकल बुलेटिन में कहा, उनके शरीर में पानी की कमी है, लेकिन वह अभी स्थिर है और उनकी सेहत की जांच की जा रही है । कल देर रात वाराणसी से एक चार्टर्र्ड विमान से लौटने के बाद सोनिया को सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था । कुछ घंटों तक उनकी सेहत पर नजर रखने के बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल भेज दिया गया ।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और थलसेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल जाकर कांग्रेस अध्यक्ष की सेहत की जानकारी ली थी । सूत्रों ने बताया कि सोनिया को गंगाराम अस्पताल भेजा गया है, क्योंकि वहां पहले भी उनका इलाज हो चुका है । इससे पहले, दिन में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि सोनिया की हालत स्थिर है और मेडिकल निगरानी में उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है । उन्होंने एक बयान में कहा, कल ही उन्होंने कहा था कि वह लोगों से मिलने और काशी विश्वनाथ जी के ऐतिहासिक मंदिर के दर्शन के लिए वाराणसी लौटेंगी । वापस लौटने पर उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनकी हालत स्थिर है और मेडिकल निगरानी में उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी सेना अस्पताल में सोनिया के पास मौजूद थे । सोनिया के दामाद रॉबर्ट वाड्रा आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने पहुंचे ।