यमन के अल-हुदैदा शहर में बेघर लोगों के कैम्प पर सऊदी युद्धक विमानों के हमले में 29 लोगों की मौत की निंदा का क्रम जारी है।
यमन की क्रांति की सर्वोच्च समिति के प्रमुख मोहम्मद अली अल-हौसी ने इसे संयुक्त राष्ट्र संघ की मिलीभगत से किया गया युद्ध अपराध बताया है।
अल-हौसी ने अपने एक बयान में कहा है कि बेघर लोगों को निशाना बनाना, सऊदी सैन्य गठबंधन की अनैतिक प्रवृत्ति को ज़ाहिर करता है।
सोमवार को सऊदी युद्धक विमानों की बमबारी में 29 आम नागरिकों की मौत का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, सऊदी अरब पिछले तीन वर्षों से हर दिन यमनी बच्चों, महिलाओं और आम नागरिकों का जनसंहार करके युद्ध अपराध जैसे घिनौने कृत्य अंजाम दे रहा है।