ईराक के शहर नजफ के अल नासिर होटल में भयंकर आग लगी, इस हादसे में दो ईरानी महिलाएं आग में बुरी तरह से झुलस गई, मिली जानकारी के अनुसार दो ईरानी ज़ाएरीन शहीद हो गए जबकि अन्य घायल है जिनका इलाज पास के अस्पताल में हो रहा है।
फारसी रिपोर्ट के हवाले से आग होटल की तीसरी मंज़िल पर लगी थी।इससे पहले, नजफ पुलिस ने घोषणा की थी कि इस घटना में कोई भी नहीं मरा है।इसके फ़ौरन बाद दो ज़ाएरीन की शहादत की पुष्टि कर दी गई.
इराक़ के पवित्र नगर नजफ़ के एक होटल में आग लगने से दो ईरानी महिलाओं की मृत्यु हो गई।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार यह आग पुराने नजफ़ नगर में स्थित “नासिर” होटल में लगी। इस आग के कारण कम से कम दो ईरानी तीर्थयात्री महिलाएं जल गईं।
ईरान में पवित्र स्थलों की तीर्थ यात्रा से संबन्धित विभाग के प्रमुख मुर्तज़ा आक़ाई ने बताया है कि यह आग सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार प्रातः लगी। आग का कारण होटल के एक कमरे की खिड़की पर लगे पर्दे से फैली। उन्होंने बताया कि लगभग 170 ईरानी तीर्थयात्रियों का एक क़ाफ़िला, नजफ़ के नासिर होटल में ठहरा हुआ था। उनका कहना था कि तीर्थ यात्रियों को दूसरे होटल भेज दिया गया है।