नई दिल्ली। बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ उनके फोटो वाली तस्वीर पूरी दिल्ली में जगह जगह लगा दी है।
आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को लाभ के पद मामले में अयोग्य ठहराए जाने के बाद से दिल्ली में इन सीटों पर उपचुनाव की संभावनाओं को देखते हुए राजधानी में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी हैं और इसीके मद्देनजर बीजेपी केजरीवाल को घेरने की तैयारी में जुट गई है।
पोस्टरों में केजरीवाल पर आरोप लगाया गया है कि यादव को चारा घोटाला मामले में हाल में हुई सजा पर वह चुप्पी साधे हुए हैं। पोस्टर में लिखा है‘‘भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करने वाले और कथित ईमानदार केजरीवाल शनिवार को अपने दोस्त लालू प्रसाद यादव की सजा पर मौन क्यों हैं।
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने पोस्टर जारी करने के मौके पर कहा कि अन्ना आंदोलन के समय केजरीवाल लालू यादव पर निशाना साधते थे लेकिन हर मुद्दे पर बोलने वाले केजरीवाल अब राजद नेता की सजा पर पूरी तरह मौन हैं।
लालू यादव को चारा घोटाला मामले में मिली सजा पर केजरीवाल की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं किए जाने को लेकर राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा है। बीजेपी इसी को लेकर उनपर निशाना साध रही है।