भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैच का अंतिम व निर्णायक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस मैदान में इस मैच का जीतकर टी20 सीरीज अपने नाम कर ली।
भारतीय टीम के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। रविवार को खेले गए इस मैच के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया 100वां टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच था।
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम 100 टी20 मैचों की मेजबानी की करने वाला देश का पहला स्टेडियम बन गया। इससे पहले दुनिया के 8 मैदान पर 100 या 100 से ज्यादा इंटरनेशनल टी20 मैच खेले गए हैं। मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम अब दुनिया का 9वां मैदान बन गया है।