गुजरात. गुजरात में चुनाव आयोग के टेस्ट में 3500 वीवीपीएटी मशीनें फेल. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव आयोग के पहले चरण के परीक्षण में 3,500 से ज्यादा वीवीपीएटी मशीनें असफल रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपा आगामी गुजरात चुनावों में ‘धोखाधड़ी’ करेगी.
पटेल ने एक ट्वीट में कहा, ‘चुनाव आयोग के पहले चरण के परीक्षण में 3,550 वीवीपीएटी मशीनें असफल रही है और मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि भाजपा गुजरात चुनावों में ‘धोखाधड़ी’ करेगी.’
चुनाव आयोग ने 29 सितंबर को कहा था कि वह गुजरात के सभी 50,128 मतदान केंद्र पर वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) के साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल करेगा.
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर 9 और 14 दिसंबर को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. भाजपा गुजरात में पाटीदार समुदाय के गुस्से का सामना कर रही है.
पाटीदार समुदाय के नेता शैक्षणिक संस्थाओं और सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की श्रेणी में आरक्षण की मांग कर रहे हैं.