नई दिल्ली: चीन ने बनाई वर्चुअल ट्रैक पर दौड़ने वाली दुनिया की पहली स्मार्ट ट्रेन. कुछ सालों में भारत को हाईपरलूप ट्रेन आने वाली है जो हवाई सफर से भी जल्दी पहुंचाएगी. स्पीड के मामले में ये बाकी ट्रेनों के मुकाबले कई ज्यादा होगी. लेकिन इन सबके बीचे पड़ोसी देश चाइना इससे कई आगे निकल चुका है. बता दें, चीन की बुलेट ट्रेन काफी फेमस है. अब चीन ने ऐसी ट्रेन बनाई है जो बिना पटरी के चलेगी. जी हां, विश्वास नहीं हो रहा होगा न आपको. पर हमेशा से कुछ नया करने वाले चीन ने अब वर्चुअल ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेन बनाई है. चीन इस ट्रेन को लेकर काफी उत्साहित है.
बता दें, चीन प्रदूषण से काफी परेशान है ऐसे में ये मेट्रो उनके लिए एकदम सटीक है. चीन रेल कॉर्पोरेशन ने वर्ष 2013 में इस तरह की ट्रेन की डिजाइन बनाने की शुरुआत की थी. इस स्मार्ट ट्रेन को सबसे पहले तकरीबन 40 लाख के आबादी वाले झूजो प्रांत में चलाया जा रहा है. हालांकि, बाद में कई अन्य शहरों में भी यह रेल सेवा शुरू की जा सकती है.
इस ट्रेन में एक बार में 300 यात्री सफर कर सकते हैं. 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन को बस और ट्राम की तरह बनाया गया है. यह बस से अधिक यात्रियों को ले जा सकती है. ट्रेन में तीन कोच दिए गए हैं, स्मार्ट ट्रेन के अंदर भी यात्री एक कोच से दूसरे कोच में जा सकते हैं. एक किलोमीटर की कॉस्ट 17 से 23 मिलियन यूरो है. इस ट्रेन को चलाने के लिए सड़क के अंदर ही सेंसर फिट किए जाते हैं.