श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के गांदेरबल जिले में एक पुलिसकर्मी को महिला की फोटो खींचने की भारी कीमत चुकानी पड़ी. गांदेरबल इलाके में महिला की तस्वीर खींचने के आरोप में लोगों ने पहले तो पुलिसवाले को पकड़ा, उसे सड़क के बीच कुर्सी से बांधा और फिर उसकी पिटाई भी की. महिला की शिकायत पर पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिस जगह यह घटना हुई वह श्रीनगर से लगभग 40 किलोमीटर दूर है.
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने मनिगाम बाईपास के पास खड़ी एक महिला की तस्वीर खींची. इसके बाद उस महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में कराई. तब तक आसपास के लोगों ने उस पुलिसकर्मी को बंधक बना लिया और कुर्सी पर रस्सी से बांध दिया. हालांकि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.