चंडीगढ़. पंचकूला में हिंसा मेरे इशारे ही पर, सवा करोड़ रुपए भी बांटे. रिमांड के दौरान राम रहीम की करीबी हनीप्रीत ने कबूल किया कि पंचकूला में हिंसा उसके इशारे पर हुई। एसआईटी के मुताबिक, हनीप्रीत ने बताया कि हिंसा के लिए उसने सवा करोड़ रुपए भी बांटे थे। रिमांड के बाद मंगलवार को एसआईटी कोर्ट ने हनीप्रीत और सुखदीप कौर को पंचकूला कोर्ट में पेश किया था। इससे पहले हनीप्रीत को 4 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान हनीप्रीत ने रोते हुए कहा था कि मैं निर्दोष हूं। हनीप्रीत पर 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा की साजिश रचने का आरोप है। पंचकूला हिंसा में 36 लोग मारे गए थे और सिरसा में भी 5 की मौत हुई थी। लैपटॉप से मिले सबूत…
दंगे भड़काने के लिए वीडियो वायरल किया-SIT
मंगलवार को पेशी के दौरान एसआईटी ने कोर्ट में कहा, “हनीप्रीत ने देश विरोधी वीडियो वायरल किया था। इस वीडियो में नारेबाजी की गई थी कि अगर राम रहीम को सजा हुई तो हिंदुस्तान का नक्शा दुनिया से मिटा देंगे। हनीप्रीत के मोबाइल में हैं। पंचकूला में दंगा कराने के लिए हनीप्रीत के मार्क किए मैप लैपटॉप में हैं।”
हनीप्रीत इंसां को बठिंडा लेकर जा सकती है SIT
SIT ने कहा, “मोबाइल और लैपटॉप बरामद करने हैं। मोबाइल बठिंडा में सुखदीप कौर के भाई के पास है। इसके अलावा हनीप्रीत पवन, आदित्य और गोबीराम के ठिकाने जानती है।” एसआईटी हनीप्रीत को लेकर एक बार फिर बठिंडा जा सकती है।
राम रहीम और हनीप्रीत, 5 प्वाइंट
1) 39 दिन गायब रहने के बाद अरेस्ट हुई थी हनीप्रीत
राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद हनीप्रीत बाबा के साथ पुलिस के हेलिकॉप्टर से रोहतक की सुनारिया जेल पहुंची थी। इसके बाद से हनीप्रीत गायब थी। डेरे की चेयरपर्सन विपासना इंसा ने कहा था कि हनीप्रीत 25 अगस्त की रात को उसके साथ डेरा सच्चा सौदा सिरसा आई थी। इसके बाद अगले दिन वह वहां से निकल गई। 39 दिन उसका कोई अता-पता नहीं चला। 3 अक्टूबर को हनीप्रीत को सुखदीप कौर नाम की महिला के साथ अरेस्ट किया गया था।