सऊदी युद्धक विमानों ने यमन में सआदा प्रांत के शद्दा इलाक़े पर बमबारी करके कम से कम 9 आम नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक़, सोमवार की शाम यमन के उत्तर पश्चिमी इलाक़े शद्दा में सऊदी हवाई हमले में 9 आम नागरिकों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए।
सूत्रों का कहना है कि घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए, मृतको की संख्या में वृद्धि की आशंका है।
सऊदी अरब मार्च 2015 से यमन पर भीषण हवाई हमले कर रहा है, जिसमें अब तक 13 हज़ार से अधिक यमनी नागरिक मारे जा चुके हैं। मरने वालों में बड़ी संख्या बच्चों और महिलाओं की है। इसके बावजूद, विश्व समुदाय सऊदी अरब के अपराधों के ख़िलाफ़ कोई ठोस क़दम उठाने में नाकाम रहा है।
गुरुवार को भी सऊदी युद्धक विमानों ने सआदा प्रांत के बाक़िम इलाक़े पर बमबारी करके 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।