चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने आज कहा कि वह नेपाल में फंसे राज्य के दस श्रद्धालुओं को सुरक्षित वापस लाने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।
नेपाल के जोमसोम में भीषण बारिश और फिर भूस्खलन होने के कारण मुक्तिनाथ मंदिर जा रहे तमिलनाडु के कांचीपुरम निवासी दस श्रद्धालु फंसे हुए हैं। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मीडिया में इस संबंध में खबरें आईं और एक श्रद्धालु के पुत्र ने अभ्यावेदन दिया जिसके बाद मुख्यमंत्री जयललिता ने अधिकारियों को नेपाल स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों के साथ संपर्क में रहने का आदेश दिया।
ये श्रद्धालु 19 श्रद्धालुओं के समूह में थे। इनमें से नौ श्रद्धालु समीपवर्ती पोखरा पहुंच चुके हैं। भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव प्रणव गणेश ने तमिलनाडु सरकार को बताया कि जोमसोम में मौसम में सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से जोमसोम से पोखरा लाया जा सकता है और वहां से उन्हें विमान द्वारा काठमांडो भेजा जा सकता है।