लखनऊ : नवाबी शहर लखनऊ को मंगलवार (05 अगस्त) को मेट्रो की सौगात मिल गई। सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और गवर्नर राम नाईक ने बटन दबाकर जैसे ही मेट्रो का उद्घाटन किया कार्यक्रम स्थल तालियों की गूंज से सराबोर हो गया।
मंच पर इन तीनों के अलावा यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्या, डॉ. दिनेश शर्मा और मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, आशुतोष टंडन, ब्रिजेश पाठक समेत कई बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद थे। सभी कैमरे के सामने अपने आप को इस ऐतिहासिक मौके के फ्रेम में दर्ज करने के होड़ में थे। इन सब से इतर मंच में जो नजारा दिखा, वह बेहद ही आश्चर्यजनक था।
जी हां, मंच में इन सब के अलावा 85 साल का एक वो शख्स भी मौजूद था, जिन्होंने ना सिर्फ नवाबी नगरी को मेट्रो के सौगात दी। बल्कि कम समय में मेट्रो का निर्माण कर रिकॉर्ड भी कायम किया।
और इस तरह ई. श्रीधरन को किनारे कर लखनऊ में चली सियासी मेट्रो !
अगर हम यूं कहें कि उनके बिना यह काम असंभव था तो यह कहना गलत नहीं होगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं लखनऊ मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन (एलएमआरसी) के सलाहकार और ‘मेट्रो मैन’ के नाम से मशहूर पद्म विभूषण ई. श्रीधरन की। इसके अलावा एलएमआरसी के एमडी केशव कुमार को भी किसी ने तवज्जो देना उचित नहीं समझा।