नई दिल्ली, ट्रंप के एक और बड़े अफसर ने व्हाइट हाउस को कहा-अलविदा. व्हाइट हाउस के कम्युनिकेशन डायरेक्टर माइक डुबके ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नियुक्त किए जाने के तीन माह बाद ही डुबके ने पद छोड़ दिया. डुबके के पद छोड़ने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है.
माइकल डुबके को अनुभवी रिपब्लिकन रणनीतिकार माना जाता था और उन्हें व्हाइट हाउस की मीडिया रणनीति को नई सूरत देने के लिए लाया गया था.
व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी शीन स्पाइसर फिलहाल माइकल की जगह लेंगे. 47 साल के माइकल डुबके अमेरिकी उद्योगपति हैं और छह मार्च को ही उनकी नियुक्ति हुई थी.
इससे पहले भी ट्रंप सरकार में उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फि्लन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. माइकल फ्लिन ने रूसी राजदूत के साथ अमेरिकी प्रतिबंधों के बारे में अनाधिकारिक रूप से चर्चा करने का आरोप लगने के बाद इस्तीफा दिया था.