नई दिल्ली. सीबीएसई ने 12th के नतीजे जारी किए. लंबे इंतजार के बाद सीबीएसई का रिजल्ट रविवार को आ गए। बोर्ड पहले ही कह चुका था कि वह दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करेगा और इस बार मॉडरेशन पॉलिसी को फॉलो किया जाएगा। बता दें कि इस साल अप्रैल में एचआरडी मिनिस्ट्री की मीटिंग हुई थी, जिसमें इसी साल से इस पॉलिसी को खत्म करने का फैसला किया गया था, लेकिन हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। – सीबीएसई के 12th क्लास का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की ऑफिशियल साइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद “Senior School Certificate Examinations (Class 12) Results 2017 (All Regions)” टैब सिलेक्ट करें। यहां रोल नंबर और बाकी जानकारियां भरने के बाद रिजल्ट और ग्रेड देखी जा सकती है। चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
इस साल 10 लाख 98 हजार 891 स्टूडेंट्स शामिल हुए। पिछले साल सीबीएसई 12वीं में 10 लाख 65 हजार 179 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 83.05% स्टूडेंट्स पास हुए थे।
लड़कियों का परफाॅर्मेंस लड़कों से बेहतर रहा था। 88.58% लड़कियां पास हुई थीं। 78.85% लड़के पास हुए थे। सबसे बढ़िया परफॉर्मेंस तिरुवनंतपुरम रीजन की रही थी। इसका रिजल्ट 97.61% रहा। इसके बाद चेन्नई का रिजल्ट 92.63% रहा थी।