उदयपुर. उदयपुर में दुनिया के सबसे नन्हे बच्चे की ओपन हार्ट सर्जरी हुई . दुनिया के सबसे नन्हे बच्चे की ओपन हार्ट सर्जरी का रिकॉर्ड राजस्थान के नाम दर्ज हो गया है.
दुनिया के सबसे नन्हे बच्चे की ओपन हार्ट सर्जरी का रिकॉर्ड राजस्थान के नाम दर्ज हो गया है. यहां झीलों की नगरी उदयपुर में 15 दिन की उम्र के महज 470 ग्राम वजनी बच्चे के दिल का ऑपरेशन सफल रहा है.
शहर के गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल इतिहास के पन्नों पर अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कराया है.
दरअसल, यह सर्जरी दुनिया में अब तक के सबसे कम उम्र वाले नवजात की है और इस सर्जरी की सफलता ने चिकित्सा विज्ञान में नए रिकॉर्ड दर्ज किए हैं.
बच्चे की सर्जरी करने वाले कार्डियक वेसक्यूलर एवं थोरेसिक सर्जन डॉ. संजय गांधी के अनुसार नवजात को दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी थी. इस बीमारी में नवजात के हद्धय से निकलने वाली दो मुख्य धमनियां जुड़ी हुई थी.
हाथ की हथेली पर समा जाने वाले इस नवजात को बचाने के लिए ऑपरेशन करना जरूरी हो गया लेकिन इस सर्जरी की जटिलता भी कम नहीं थी. हालांकि उनकी टीम इस ऑपरेशन में सफल रही और इसके बाद नवजात स्वस्थ है और उसका वजन भी बढ़ रहा है, जो अच्छे संकेत है.
५.५ महीने का है प्री मेच्योर बेबी
डॉ. गांधी के अनुसार ऑपरेशन के बाद यह नवजात बाकी सामान्य बच्चों की तरह अपनी जिंदगी जी सकेगा, भाग-दौड़ सकेगा, खेल सकेगा. बता दें कि यह बच्चों समय से पूर्व महज 5.5 महीने में ही मां के गर्भ से इस दुनिया में आया था. इस प्री मेच्योर बेबी का वजन महज चार सो सत्तर ग्राम ही था. हालांकि ऑपरेशन के बाद अब उसका वजन बढ़ने लगा है.