नई दिल्ली. चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर आप का प्रदर्शन, ‘वोट चोरी बंद करो’ के लगे नारे। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से टेंपरिंग होने की संभावनाओं के मामले पर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दिल्ली में चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। लोकतंत्र की रक्षा करो, वोट चोरी बंद करो जैसे नारे लगाए गए।
इस प्रदर्शन में दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय भी शामिल हुए।
गौरतलब है कि यूपी चुनावों में बुरी तरह हारने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ईवीएम से टेंपरिंग का मामला उठाया था, उसके बाद से आम आदमी पार्टी ने भी इस मसले को उठाया। आप ने दिल्ली नगर निगम के चुनावों में हार का ठिकरा भी ईवीएम पर फोड़ा था।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आप के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में ईवीएम टेंपरिंग का डेमो दिया था, हालांकि वह ईवीएम एक प्रोटोटाइप था।