नई दिल्ली, पीऐसी से अमानतुल्ला का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप पीऐसी की बैठक हुई. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पार्टी के बाहर बयानबाजी से अरविंद केजरीवाल बेहद आहत हैं. उन्होंने सभी नेताओं को पार्टी के बाहर बयानबाजी नहीं करने की हिदायत दी है. सिसोदिया ने कहा कि कुमार विश्वास पर लगाए गए आरोप को लेकर अमानतुल्ला खान ने पीऐसी से इस्तीफा दे दिया, जिसे पार्टी ने मंजूर कर लिया है.
इसके अलावा सिसोदिया ने बताया कि बैठक में कुमार विश्वास के शामिल नहीं होने पर चर्चा हुई. कुमार विश्वास द्वारा मीडिया में बयानबाजी और वीडियो जारी करने से भी केजरीवाल नाराज हैं. पार्टी ने सभी नेताओं को अपनी बात पार्टी फोरम में रखने की सलाह दी है. बाहर बयानबाजी से पार्टी के कामकाज पर असर पड़ता है. सिसोदिया ने कहा कि इसके अलावा बैठक में एमसीडी चुनाव में हार को लेकर भी चर्चा हुई. सिसोदिया ने आगे कहा, ‘हमारे पास में अभी तीन साल का वक्त है और अब CCTV और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से काम करना है’. पीऐसी की बैठक में CM केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया, आशुतोष, संजय सिंह और गोपाल राय मौजूद थे. दिलीप पांडे और आशीष खेतान भी बैठक में हिस्सा लिए.
खबरों के मुताबिक पीऐसी की बैठक शुरू होते ही कुछ सदस्यों ने कुमार विश्वास पर अमानतुल्ला खान के लगाए आरोपों का विरोध किया. जिसके बाद बीच बैठक में पीऐसी की सदस्यता से इस्तीफा देकर अमानतुल्ला खान बाहर निकल गए. पीऐसी से इस्तीफे के बाद भी अमानतुल्ला खान अपने बयान पर कायम हैं. बाहर निकलकर उन्होंने फिर दोहराया कि कुमार विश्वास पार्टी को तोड़ने में लगे हैं और वो बीजेपी एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं.
दरअसल एमसीडी चुनाव में हार के बाद से ही आम आदमी पार्टी में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. अमानतुल्ला खान के बयान के बाद आप के बड़े नेता कुमार विश्वास नाराज़ हैं और अब वो अमानतुल्ला को पार्टी से निकालने की मांग पर अड़े हैं. इसी वजह से कुमार विश्वास पीऐसी की बैठक में भी नहीं पहुंचे. कुमार विश्वास ने पार्टी को साफ शब्दों में कह दिया है कि अमानतुल्ला को पार्टी से निकाले जाने के बाद ही वो पीऐसी की बैठक में शामिल होंगे. हालांकि सोमवार दिनभर कुमार विश्वास को मनाने की कोशिशें भी जारी रहीं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, अलका लांबा, कपिल मिश्रा, संजय सिंह कुमार विश्वास के घर मनाने के लिए पहुंचे. लेकिन कुमार विश्वास अपनी मांग पर अड़े हैं. सिसोदिया से पहले राम निवास गोयल, विश्वास से मुलाकात कर चुके हैं.