लाहोर : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने लाहौर में गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह वेस्टइंडीज दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. Misbah
वेस्टइंडीज के साथ पाकिस्तान 21 अप्रैल से तीन टेस्ट खेलने जा रहा है. यह उनकी अंतिम सीरीज होगी.
गौरतलब है कि बुधवार को ही विजडन के साल के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में जगह मिली थी.
दरअसल लगातार कई टेस्ट मैचों में हार के बाद मिस्बाह की कप्तानी और उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े हुए थे.
पाकिस्तान के टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 की पोजीशन बनाने के बाद उसको लगातार कई टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हाल में पाकिस्तान को लगातार छह टेस्ट मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है.
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमश: 2-0 और 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ-साथ मिस्बाह के प्रदर्शन में भी गिरावट देखने को मिली. मिस्बाह के संन्यास लेने की घोषणा को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.