नई दिल्ली: कुछ माह पहले सीमा पर तैनात एक बीएसएफ जवान ने खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाया और वीडियो साझा कर कहा कि बीएसएफ में जवानों को अच्छा खाना नहीं दिया जाता है. Bsf
बीएसएफ ने जांच बिठाई और आरोपों को नकार दिया. लेकिन अब यह बात सामने आ रही है कि पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर यह बताया जा रहा है कि भारत में यह शिकायत करने वाले जवान की मौत हो चुकी है.
वहीं, बीएसएफ ने सोशल मीडिया पर जवान तेज बहादुर यादव की मौत की तस्वीरों को पूरे तौर पर खारिज कर दिया है.
बीएसएफ ने कहा है कि तेज बहादुर यादव पूरी तरह स्वस्थ हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर घूम रही कुछ तस्वीरों में बीएसएफ में खान-पान की शिकायत करने वाले जवान तेज बहादुर की मौत की झूठी खबर प्रचारित की जा रही है. इन तस्वीरों में तेजबहादुर को चोटें लगी हुईं भी नज़र आ रही हैं.