पणजी : मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को डिफेंस मिनिस्टर पोस्ट से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। डिफेंस मिनिस्ट्री का एडिशनल चार्ज अरुण जेटली को सौंपा गया है। Bjp
वे मंगलवार को गोवा के सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले, बीजेपी की तरफ से सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने के बाद गवर्नर मृदुला सिन्हा ने पर्रिकर को सीएम अप्वाइंट किया।
पर्रिकर को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त मिला है। उधर, कांग्रेस ने पर्रिकर को सीएम अप्वाइंट किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पिटिशन दायर की है, जिस पर अर्जेंट हियरिंग के लिए SC राजी हो गया है।
कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई कर सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि अब फैसला गोवा की गवर्नर पर निर्भर रहेगा। हो सकता है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक शपथ ग्रहण समारोह टाल दिया जाए।
गडकरी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “जो अपने बहुमत के लिए दूसरी पार्टियों को अपने साथ नहीं ले सके वो फैल्योर को छुपाने के लिए झूठे आरोप लगाते हैं। जब अंगूर खाने के लिए नहीं मिलते तो वो खट्टे हैं कहना आसान होता है।”
इससे पहले पर्रिकर और गडकरी ने 21 विधायकों के दस्तखत वाला लेटर गवर्नर को सौंपा। बीजेपी ने कुल 22 विधायकों के सपोर्ट का दावा किया है।
उधर, मणिपुर में भी बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए जरूरी 31 विधायकों का सपोर्ट हासिल करने का दावा किया है। रविवार रात पार्टी के विधायकों ने सपोर्टर्स के साथ गवर्नर से मुलाकात भी की।
“पर्रिकर गोवा वापस आते हैं या फिर वो केंद्र में ही रहते हैं इसका फैसला चुनाव के बाद ही होगा, लेकिन एक बात मैं कहना चाहता हूं कि पर्रिकर जहां भी हों लेकिन गोवा में सरकार उनके नेतृत्व में ही बनेगी।”
# Bjp