मुंबई : कंगना रनौत और विवाद हमेशा साथ साथ चलते रहते हैं। एक बार फिर से कंगना ने खुद के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंची एक्ट्रेस ने उन्हें आड़े हाथों लिया था। Kangana
उनपर मूवी माफिया और भाई भतीजावाद को बढ़ाने का आरोप लगाया था। जिसपर करण जौहर ने उन्हें हाल ही में जवाब दिया है।
अब ऐसा लगता है कि कंगना ने एक और एक्टर के साथ अपना रिश्ता खराब कर लिया है।
अगर सूत्रों पर विश्वास किया जाए तो कंगना और उनके दो बार निर्देशक रहे आनंद एल राय के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है।
एक लीडिंग डेली की खबर के अनुसार राय कंगना के झूठे दावों की वजह से उनसे नाराज हैं।
दरअसल इस समय राय रनौत के लिए कोई भी कहानी नहीं लिख रहे हैं। इन झूठी अफवाहों का खंडन करते हुए राय ने शपथ ली है कि वो एक्ट्रेस के साथ कभी काम नहीं करेंगे।
डायरेक्टर के पास इस समय तीन फिल्में हैं। जिसमें से एक में शाहरुख खान बौने के किरदार में नजर आएंगे। इनमें से किसी भी प्रोजेक्ट में कंगना रनौत काम नहीं कर रही हैं।
यह राय की तरफ काफी स्ट्रॉन्ग मैसेज है क्योंकि वो डायरेक्टर की पहली पसंद रही हैं। दोनों ने साथ में दो बड़ी फिल्में दर्शकों को दी हैं। मगर राय ने पिछले इंटरव्यू में एक्ट्रेस की काफी तरीफ की थी।