नई दिल्ली : बीजेपी की सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती यूपी चुनाव में व्यस्त हैं. उमा भारती को जहां मंच से खरी-खरी बोलने के लिए जाना जाता है वहीं उन्हें अपने साक्षात्कार में हर मुद्दे पर बेखौफ और बेलौस बोलने के लिए भी जाना जाता है. Uma bharti
उमा भारती का कहना है कि अगर अखिलेश राहुल के साथ नहीं खड़े होते तो दमदार नंबर दो होते हम तो नंबर एक पहले से हैं हीं.
जैसे ही वह राहुल के साथ खड़े हुए, हल्के पड़ गए.
राहुल गांधी, हंसी के पात्र बन गए जो उनके साथ खड़ा होता है उनका वजन भी कम हो जाता है. उनकी अपीयरेंस ही ऐसी हो गई है.
दूसरा, फ्रीडम एक्सप्रेशन तो सबको होना चाहिए. अगर फ्रीडम ऑफ स्पीच वामपंथियों को संविधान से मिला है तो राइट को भी उसी संविधान ने यह अधिकार दिया है.