लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म समेत अन्य संज्ञेय धाराओं में एफआइआर दर्ज होने के दसवें दिन आखिरकार मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। Police
मंगलवार शाम सीओ आलमबाग अमिता सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने गायत्री के गौतमपल्ली स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी की।
घटना से जुड़े जरूरी साक्ष्य जुटाए। मौके पर गायत्री नहीं मिले, लेकिन आवास पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ के बाद पुलिस लौट गई।
डीआइजी रेंज प्रवीण कुमार के मुताबिक, दुष्कर्म की एफआइआर कराने वाली महिला के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस गायत्री को गिरफ्तार करने नहीं बल्कि उनके आवास से जरूरी साक्ष्यों को जुटाने आई थी। उन्होंने बताया कि कई अहम साक्ष्य मिले हैं।
डीआइजी ने बहुत जल्द गायत्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। वहीं इसी मामले में गिरफ्तारी पर रोक के लिए गायत्री प्रसाद प्रजापति ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर रखी है, जिसकी सुनवाई छह मार्च को होगी। सूत्रों के मुताबिक वकीलों से मिलकर गायत्री न्यायालय में आत्मसमर्पण की भी तैयारी कर रहे हैं।