बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के कद्दावार नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने चुनाव से पहले मायावती को जबरदस्त झटका देते हुए बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
प्रेस कांफ्रेंस में इस्तीफे की घोषणा करते हुए मौर्या ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर संगीन आरोप लगते हुए कहा कि उन्होंने अम्बेडकर के सपनों को बेचा है. मौर्या ने मायावती पर पार्टी में टिकट बेचने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि, “मायावती सिर्फ दिखावे के लिए अम्बेडकर जयंती मनाती हैं. पार्टी में दलितों की कोई सुध नहीं ले रहीं. मायावती दलितों के सपनों में पलीता लगा रही है. उन्हें सिर्फ ऐसे लेकर टिकट बेचने से मतलब है.”
मौर्या ने कहा कि टिकट में सौदेबाजी की वजह से बीएसपी 2012 का चुनाव हारी और अब 2017 में भी चुनाव हारेंगी. उन्होंने मायावती पर प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने का भी आरोप लगाया.
मौर्या ने कहा कि पार्टी में घुटन महसूस हो रही थी इसलिए इस्तीफा दिया.