नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के चुनावी समर में राजनीतिक दलों की ओर से चलाए जा रहे शब्दबाण को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा जाली और गाली की राजनीति करती है. Congress
मगर ये उत्तर प्रदेश है, यहां तहजीब और अदब से काम चलता है और कांग्रेस इस तरह की राजनीति का जवाब नहीं देगी, उनको जनता जवाब देगी.
वहीं राज्य में गठबंधन सहयोगी समाजवादी पार्टी की सरकार में बढ़े अपराध के ग्राफ को लेकर आरोपों पर सुरजेवाला कहते हैं, राजनाथ सिंह को मैं बताना चाहूंगा कि सबसे ज्यादा अपराध उनके कार्यकाल के दौरान हुए.
इस मौजूदा सरकार में तो हत्या-अपहरण की घटनाएं कम हुई है. यही नहीं अगर राष्ट्रीय स्तर पर देखें तो खुद उनके क्राइम ब्यूरो के रिकार्ड्स के मुताबिक, रेप की सबसे ज्यादा घटनाएं मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में हुई हैं.
इसके अलावा मोलेस्टेशन और यौन हिंसा की घटनाएं भी सबसे ज्यादा बीजेपी शासित राज्य में हैं, तो वह किस कानून व्यवस्था की बात कर रहे हैं. यूपी चुनावों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अमेठी और रायबरेली की जनता से अपील की है.
इस बारे में कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला कहते हैं, जहां तक सोनिया गांधी की अपील का सवाल है तो अमेठी और रायबरेली की जनता से उनका दिल का नाता है. जाहिर तौर पर यह एक परिवार है.
गांधी परिवार ने सदैव उनको बहुत स्नेह दिया और उनको अमेठी और रायबरेली की जनता ने बहुत प्रेम दिया है और इस बार भी वह कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से जिताएंगे.