हरदोई : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के तीसरे चरण के तहत 19 फरवरी को मतदान होना है। इसी चरण के दो जिलों- हरदोई और बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को विजय शंखनाद रैलियां कर रहे हैं। Narendra modi
हरदोई में पीएम ने इसरो की उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि ‘हर हिंदुस्तानी को गर्व होगा कि आज दुनिया का कोई अखबार ऐसा नहीं है, जिसने भारत के वैज्ञानिकों के 104 सैटेलाइट्स एक साथ छोड़ने की तारीफ न की हो।’
रैली में पीएम ने खुद को यूपी का ‘गोद लिया बेटा’ बताया। उन्होंने कहा, ”मैं पैदा गुजरात में हुआ मगर यूपी ने मुझे गोद ले लिया। उत्तर प्रदेश मेरा माईबाप है, मैं उन्हें कैसे छोड़ दूं।”
पीएम ने लोगों से सपा, बसपा, कांग्रेस से यूपी को मुक्ति दिलाने की अपील करते हुए कहा, ”यूपी में कमी है तो बस इरादों की।
चाहे कांग्रेस हो, सपा हो, बसपा हो, पूरे यूपी का विकास कैसा हो, इस पर सोचा नहीं गया।
जो भी आया, अपना वोट बैंक बचाने में ही लगा रहा।’ अखिलेश के नारे ‘काम बोलता है’ पर वार करते हुए मोदी ने कहा कि ‘यूपी में जो भी ऊपर उठने की कोशिश करता है, साल भर के भीतर उसे कुचल दिया जाता है।’