नई दिल्ली : खराब खाने की शिकायत की वीडियो फेसबुक पर पोस्ट करने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान तेजबहादुर यादव की पत्नी शर्मिला ने अपने पति के गायब होने की बात कही है। Jawan
उन्होंने इस संबंध में दिल्ली हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण की रिट दाखिल की है।
याचिका में कहा गया है कि तेजबहादुर ने अपनी पत्नी से बात की थी और कहा था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं।
जिसके बाद उन्होंने दोबारा सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुलाकात नहीं की।
ऐसे में संबंधित अधिकारियों को उसे अदालत में पेश करने का निर्देश दिया जाए।
शर्मिला के अनुसार उन्होंने अपने पति तेजबहादुर से बहुत संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा। यहां तक कि सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक को दो पत्र भी लिखे, लेकिन कोई जवाब नहीं आया ।
उन्होंने फोन भी किया, लेकिन उनके फोन को होल्ड पर रख दिया जाता है और कोई जवाब ही नहीं दिया जाता है। याचिका में उन्होंने तेजबहादुर की सुरक्षा को खतरा बताया है।
बीएसएफ जवानों को खराब खाना देने के आरोपों की जांच के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में17 जनवरी को दाखिल एक अन्य याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर चुका है।
दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जी रोहिणी की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्रीय गृह मंत्रालय, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, असम राइफल्स और एसएसबी को नोटिस जारी किया है । इस मामले में कोर्ट ने इनसे 27 फरवरी तक जवाब मांगा है ।