हैदराबाद : बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते टेस्ट में विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सहवाग के नाम एक होम सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड हैं. Virat
उन्होंने 2004-05 के होम सीजन में 1105 रन बनाए थे, जबकि विराट ने उस आंकड़े को पार कर लिया है. दूसरे दिन भारत ने अच्छी शुरुआत की है.
अंजिक्य रहाणे ने शानदार वापसी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 10 वां अर्धशतक जमाया.
भारत ने 3 विकेट पर 407 रन बना लिए हैं. कप्तान विराट कोहली ने 150 रन बना लिए हैं. रहाणे (57 रन) दूसरे छोर पर हैं.
विराट कोहली*, 15 पारी, 1114* रन (2016/17)
वीरेंद्र सहवाग , 17 पारी, 1105 रन (2004/05)
ग्राहम गूच (इंग्लैंड), 11 पारी, 1058 रन (1990)
सुनील गावस्कर, 21 पारी, 1027 रन (1979/80)
दिलीप वेंगसरकर,13 पारी, 966 रन (1986/87)
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में कप्तान विराट कोहली और मुरली विजय के शतकीय प्रहारों के अलावा चेतेश्वर पुजारा (83 रन) की पारी की बदौलत भारत पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 356 रन बनाए.
विराट कोहली 111 और अंजिक्य रहाणे 45 रन बना कर खेल रहे हैं. विराट ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जम कर परीक्षा ली और अपने टेस्ट करियर का 16 वां शतक जमाया. 54वां टेस्ट खेल रहे विराट ने अपनी नाबाद शतकीय पारी के दौरान 12 चौके लगाए हैं.