नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर की जानी मानी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी इन दिनों अपनी नई बाइक Z900 को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। Kawasaki z900
कंपनी इसे जल्द ही बाजार में पेश करनें की योजना पर काम कर रही है। खबरो के मुताबिक कंपनी अपनी Z900 को इसी महिनें लॉन्च करनें जा रही है।
कंपनी ये बाइक कितनी दमदार है तो आइए इसपर भी डालते है एक नजर।
यानि बाइक के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी नें इसमें 948सीसी का इंजन दिया गया है। जो कि 126 हॉर्सपावर के साथ ही 41 एनएम का टॉर्क जनरेट करनें में सक्षम है।
बाइक के फीचर्स पर नजर डालें तो इसे बेहद आकर्षक लुक और नए फीचर्स से लैस किया गया है। इस बाइक में सेफ्टी को ध्यान में रखते 300एमएम के ड्यूल ब्रेक के साथ लैस किया है।
वहीं एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। बाइक में हल्के गियर शिफ्ट पैड जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
कीमत के बारे में बात करें तो संभावना जताई जा सकती है कि कंपनी इसे 10 से 11 लाख रुपए की आक्रामक कीमत पर बाजार में लॉन्च करेगी।