चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया ने अपना दम दिखाया और अंतिम दिन मैच खत्म होने से पहले दूसरी पारी में इंग्लैंड को 207 रनों पर समेटकर पारी और 75 रनों से जीत दर्ज कर ली। इसके साथ ही भारत ने सीरीज भी 4-0 से अपने नाम कर ली।
भारत ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार इंग्लैंड को 4-0 से हराया। भारत ने इंग्लैंड से आठ साल बाद कोई टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले भारत ने केवल ऑस्ट्रेलिया को 4-0 के अंतर से हराने का काम किया है। करुण नायर को मैन ऑफ द मैच और भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया।
इंग्लैंड के ओपनर कुक और जेनिंग्स ने 103 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद जडेजा ने कुक (49) को लेग स्लिप मे खड़े राहुल के हाथों कैच आउट करा कर भारत को पहली सफलता दिला दी। इसके बाद जडेजा ने अर्धशतक लगा चुके जेनिंग्स (54) का अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आउट कर दिया। जडेजा ने ही जो रूट (06) को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। इशांत की गेंद पर बेयरस्टो (01) ने बड़ा शॉट लगाया, लेकिन जडेजा ने बेहतरीन कैच लेकर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी। टी-के बाद मोइन अली (44) ने जडेजा की गेंद को हवा में खेला और अश्विन ने एक बेहतरीन कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।
बेन स्टोक्स 23 रन पर खेल रहे बेन स्टोक्स जडेजा की गेंद पर नायर को कैच दे बैठे और इस तरह भारत को छठी सफलता मिली। इसी के साथ पारी में जडेजा ने 5 विकेट भी पूरे कर लिए। इसके बाद मिश्रा को डॉसन ने खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया और उन्हें बोल्ड कर भारत को सातवीं सफलता दिला दी। उमेश यादव ने आदिल राशिद को 2 रन पर जडेजा के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद जडेजा ने स्टुुअर्ट ब्रॉड और बेल को आउट करके अपने 7 विकेट पूर किए और साथ ही भारत ने मैच को पारी और 75 रन से जीता।