नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार यानी 20 जुलाई को फिर संसद में सो गए। राहुल की यह तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। जिस समय राहुल सो रहे थे उस समय सदन में दलितों के मुद्दे पर चर्चा चल रही है।
पिछले दिनों में गुजरात में दलितों के साथ हुई मारपीट के मामले को पूरा विपक्ष आक्रमक तरीके से सदन में उठा रहा है। जब गृहमंत्री राजनाथसिंह लोकसभा में सरकार की ओर से अपना पक्ष रख रहे थे तो पूरा सदन उन्हें सुन रहा था। इसी बीच, जब कैमरा अमेठी से सांसद राहुल पर पहुंचा तो वे सोते हुए पकड़े गए।
उल्लेखनीय है कि यह पहला अवसर नहीं है जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संसद के भीतर सोते हुए पाए गए हैं। इससे पहले भी जब ललित मोदी के मामले में लोकसभा में बहस चल रही थी तब भी राहुल गांधी को नींद आ गई थी। हालांकि कांग्रेस हमेशा ही राहुल के सोने की बात को नकारती रही है, लेकिन तस्वीर तो सच्चाई बयान कर ही देती है।