मुंबई। मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई देश के इन छह बड़े हवाईअड्डों पर आज (गुरुवार) से यात्रियों के हैंडबैग टैग पर सुरक्षा मुहर नहीं लगेगी। इस प्रकार की जानकारी बुधवार को सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने दी। security stamps
– सिंह ने छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि हवाई सफर करने वाले यात्रियों के सफर को और आसान व सुविधाजनक बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह पहल की गई है।
– उन्होंने बताया कि देश के छह मेट्रो शहर के एयरपोर्ट पर प्रायोगिग तौर पर शुरू की गई यह परियोजना 15 दिसंबर से 22दिसंबर तक चलेगी। यदि यात्रियों का सकारात्मक प्रतिसाद मिला, तो उसे देश के अन्य हवाईअड्डों पर भी लागू किया जायेगा।
– सीआईएसएफ के महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने बताया कि यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के मकसद से ‘वन पैसेंजर वन हैंडबैग’ का नियम लागू करने के बारे में गंभीरता से विचार चल रहा है।
– उन्होंने बताया कि कई बार देशा गया है कि एक यात्री कई हैंडबैग लेकर यात्रा करता है। जिसकी वजह से विमान के भीतर दूसरे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
– इसी तरह उन्होंने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रायोगिक तौर पर शुरू ‘फुल बॉडी स्कैनर’ सिस्टम को जल्द ही देश के अन्य बड़े हवाईअड्डों पर भी लागू करने का संकेत दिया है।
– सिंह ने बताया कि ‘फुल बॉकी स्कैनर’ से गुजरने वाले यात्री की चेकिंग में महज 4 सेकेंड का वक्त लगता है।