कानपुर। IIT Kanpur के एक स्टूडेंट को यहां का अब तक का सबसे हाईएस्ट पैकेज ऑफर किया गया है। कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के इस स्टूडेंट को माइक्रोसॉफ्ट की ओर से 1.5 करोड़ रुपए के पैकेज का ऑफर मिला है। दिल्ली के रहने वाले इस स्टूडेंट को माइक्रोसॉफ्ट के हेडक्वॉर्टर अमेरिका के रेडमांड में ज्वाइनिंग मिलेगी। आईआईटी कानपुर कैम्पस में प्लेसमेंट मेला 22 दिसंबर तक चलेगा। बता दें, बीते साल यहां ऑरेकल कंपनी ने एक स्टूडेंट को 1.4 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था।
– IIT कानपुर से पासआउट होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट स्टूडेंट को 94 लाख रुपए की बेसिक सैलरी देगा।
– वहीं, बाकी सैलरी के लिए उसे अलग-अलग अलाउंस दिए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी स्टूडेंट को ईयरली बोनस और ज्वाइनिंग बोनस भी देगी, जिसे मिलाकर स्टूडेंट के बैंक एकाउंट में सालाना 1.5 करोड़ रुपए की सैलरी आएगी।
– सूत्रों के मुताबिक, स्टूडेंट का काम सॉफ्टवेयर डिजाइन करना, उसके इम्प्लीमेंट करना और समस्याओं को ठीक करना होगा।
– बीते साल आईआईटी कानपुर के एक स्टूडेंट को 93 लाख रुपए की बेसिक सैलरी का ऑफर मिला था।
– बीते साल सैमसंग और माइक्रोसॉफ्ट ने 10 आईआईटी के स्टूडेंट्स को जॉब का ऑफर दिया था।
– इसमें 5 मुंबई आईआईटी और बाकी दिल्ली व कानपुर आईआईटी के स्टूडेंट थे।
– बीते साल ही माइक्रोसॉफ्ट ने आईआईटी कानपुर के एक स्टूडेंट को 1.4 करोड़ रुपए की जॉब का ऑफर दिया था।
– उसमें बोनस और रहने का खर्च शामिल नहीं था।
– इनमें पिछले साल टॉप सैलरी पैकेज ऑफर करने वाली गूगल इस बार कई आईआईटी में प्लेसमेंट में शामिल नहीं हुई।
– पहले दिन ज्यादातर आईआईटी में गूगल के अलावा सभी बड़ी कंपनियां पहुंची। इनमें सैमसंग, आईबीएम रिसर्च, गोल्डमैन शाक्स, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, ऑरेकल यूएस, वीजा, नुटैनिक्स, माइक्रोसॉफ्ट, ऐमेजॉन, ओला, ऑरकल सर्विस टेक्नोलॉजी, सिटी बैंक, आईटीसी जैसी कंपनियां शामिल हैं।
– आईआईटी ने इस साल सरकारी कंपनियों को टॉप टैलेंट तक पहुंचने के लिए प्राइम स्लॉट बनाया है।
– इसमें एंट्री लेवल सैलरी सालाना 9 लाख से 15 लाख रुपए है।