लखनऊ। यूपी पुलिस ने अज्ञात अभियुक्तों व गैर संगीन मामलों में ई एफआईआर की सुविधा तो पहले ही इंटरनेट के माध्यम से शुरू कर दी थी। अब शीघ्र ही ऐसे मामलों में एफआईआर कराना और भी आसान होगा। व्हाट्सएप के जरिए कुछ अनिवार्य जानकारी देकर भी ई एफआईआर कराई जा सकेगी। e fir
यूपी पुलिस द्वारा आम जनता को एफआईआर पंजीकृत कराने में होने वाली असुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए ई एफआईआर की सेवा प्रारम्भ की गई थी। इस सुविधा के तहत कोई भी व्यक्ति बिना थाने जाए, इंटरनेट के माध्यम से किसी भी स्थान से उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर जाकर अज्ञात अभियुक्तों और गैर संगीन अपराधों के मामलों में अपनी एफआईआर पंजीकृत करवा सकता है।
इस सुविधा को और भी अधिक सुगम बनाते हुए अब व्हाट्सएप द्वारा भी ई एफआईआर पंजीकृत कराने का विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है। अज्ञात अभियुक्त तथा गैर संगीन अपराधों में व्हाट्सएप के माध्यम से ई एफआईआर पंजीकृत कराने के लिए ई थाना प्रभारी को सम्बोधित करते हुए अपनी शिकायत को सादे कागज में टाइप कर या लिखने के बाद कुछ जानकारियां देना अनिवार्य होगा।
इसमें घटना की जानकारी ( समय, दिनांक, स्थान व पुलिस स्टेशन सहित), हस्ताक्षर, नाम/ पता/ जनपद/ राज्य राष्ट्रीयता, आधारकार्ड नम्बर / विदेशी नागरिक(पासपोर्ट की प्रथम व आखिरी पृष्ठ एवं वीजा की काँपी), मोबाइल नम्बर एवं ई मेल आई.डी लिखना अनिवार्य रहेगा। इसके बाद शिकायत पत्र तथा आधार कार्ड आईडी की फोटो खींचकर व्हाट्सएप नम्बर पर भेजना होगा। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के अनुसार इस सम्बंध में व्हाट्सएप नंबर व अन्य निर्देश आते ही इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। e fir