नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के दिन हिमाचल प्रदेश के किन्नौर पहुंचे। वहां उन्होंने आईटीबीपी, सेना और डोगरा स्काउट के जवानों के साथ दिवाली मनाई। सुमडो में गांव में रुककर पीएम मोदी ने लोगों से भी मुलाकात भी की। पीएम ने गांव जाने की बात का जिक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘प्लान में चेंज करके सुमडो के पास चांगो गांव गया। वहां के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उन लोगों की खुशी देखकर काफी अच्छा लगा।’ narendra modi diwali
भारत पाक सीमा पर जारी तनाव के बीच पीएम मोदी सेना का हौंसला बढ़ाने के लिए आईटीबीपी, भारतीय सेना के जवानों से मिले। वह रविवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में पहुंचे जहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की। यहां पर प्रधानमंत्री ने जवानों को मिठाई खिलाई और उनके हाथ से मिठाई भी खाई। narendra modi diwali
रविवार को ही अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में बोलते हुए पीएम मोदी ने सेना के जवानों की तारीफ की थी। मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि वे यह दिवाली सेना के जवानों को समर्पित करें, जिनकी वजह से हम शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मना पा रहे हैं। यहां पर पीएम सुमड़ो के नजदीक चंगो गांव भी रुके जहां उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की। जारी की गई फोटोज में जवान पीएम के साथ बहुत खुश नजर आए।
ऐसा पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने सेना के साथ दिवाली मनाई है। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद वह श्रीनगर के बाढ़ पीड़ित इलाकों में गए थे। 2015 में वह सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने अमृतसर पहुंचे थे। हाल ही में पिछले दिनों मोदी ने सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए ‘संदेश टू सोल्जर्स’ अभियान शुरू किया था। इसके तहत उन्होंने देशवासियों से अपील की थी कि वो जवानों को दिवाली पर शुभकामनाएं और संदेश भेजें।
# modi diwali