कुआंटन। एशियाई हॉकी के दो चिर प्रतिद्वंद्वी महारथियों भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को अपने सेमीफाइनल मुकाबले शूटआउट में जीतकर एशियन चैंपियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया जहां रविवार को उनके बीच चैंपियन बनने की जंग होगी। india vs pakistan
भारत ने पहले सेमीफाइनल में शानदार वापसी करते हुये निर्धारित समय में कोरिया को पहले 2 2 से ड्रा पर रोका और फिर शूट आउट पर 5 4 से रोमांचक जीतकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। भारत तीसरी बार एशियन चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंचा है।
भारत ने निर्धारित समय में मुकाबला 2 2 से बराबर रहने के बाद शूटआउट में अपने पांचों प्रयासों को भुनाया जबकि कोरियाई टीम चार प्रयास ही भुना पायी। एशियाई खेलों के चैंपियन भारत का फाइनल में गत चैंपियन पाकिस्तान के साथ मुकाबला होगा जिसने दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया को निर्धारित समय में मुकाबला 1 1 से बराबर रहने के बाद शूटआउट में 3 2 से हराया। मलेशिया ने शूटआउट में पहले दो प्रयास भुना लिये लेकिन अगले तीन प्रयास गंवा दिये। india vs pakistan
पाकिस्तान ने चार में से तीन प्रयास भुनाते हुये जीत हासिल कर ली। भारत ने लीग दौर में पाकिस्तान को 3 2 से हराया था। भारत ने 2014 में एशियाई खेलों के फाइनल में पाकिस्तान को शूटआउट में हराकर स्वर्ण पदक जीता था और रियो ओलंपिक का टिकट पाया था।
# india vs pakistan