लखनऊ। सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को अपनी पार्टी के विधायक और अपने चाचा शिवपाल यादव के समर्थक बुक्कल नवाब से इस्तीफा मांग लिया है। बिजली विभाग के एक कार्यक्रम में आए सीएम ने एक परियोजना का जिक्र किया जिसका काम शुरू नहीं हो सका था। विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने कहा था कि ये परियोजना तो समय पर पूरी हो ही नहीं सकती क्योंकि वहां कुछ हुआ ही नहीं है। resignation bukkal
सीएम के अनुसार बुक्कल नवाब का कहना था कि यदि परियोजना समय पर पूरी हो गई तो वो अपनी सदस्यता से त्यागपत्र दे देंगे, क्योंकि उन्हें विश्वास ही नहीं था कि इसे पूरा किया जा सकता है। सीएम ने कहा कि परियोजना समय से पूरी हो गई। अब बुक्कल नवाब सोचें कि उन्हें क्या करना है ।