वाशिंगटन। अमेरिकन एयरलाइंस कंपनी के एक विमान में आग लग जाने से शिकागो एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। जिस वक्त इस विमान में आग लगी उस वक्त यह विमान टेकऑफ की तैयारी में था। विमान के क्रू मैंबर्स ने आग का पता चलते ही सभी यात्रियों को तुरंत इमरजेंसी गेट से बाहर निकालना शुरू कर दिया। ओहारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा। इस हादसे में किसी यात्री को ज्यादा चोट नहीं आई है। समय रहते ही विमान में लगी आग पर काबू पा लिया गया। american airlines
जानकारी के मुताबिक अमेरिकन एयरलाइंस की विमान संख्या 383 शिकागो से मियामी जाने के लिए तैयार था। जिस वक्त विमान में आग लगी उस वक्त बाेइंग 767 के इस विमान में करीब 161 यात्री मौजूद थे। यह हादसा दोपहर करीब ढ़ाई बजे हुआ। आथरिटी के मुताबिक टेकऑफ के समय विमान में सीधी तरफ लगे इंजन में एक तेज धमाके के बाद आग लग गई।
यह पूरा वाकया एयरपोर्ट पर लगे कैमरों में कैद हो गया। इस वीडियो फुटेज में विमान से काला धुंआ निकलता हुआ साफतौर पर देखा जा सकता है। इस विमान में करीब 43,000 lbs (19,504 kg) तेल था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक तेल के रिसाव की वजह से ही विमान में यह हादसा हुआ। टेकऑफ से ऐन पहले हुए इस हादसे से जानमाल की हानि रोकने के लिए पायलट ने तुरंत ही विमान रोक दिया और विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। american airlines
इस विमान के इंजन जीई कंपनी के बने हुए हैं। हादसे के बाद कंपनी ने इसकी जांच के लिए दल भी मौके पर रवाना हो गया है। मामूली रूप से जख्मी करीब 19 यात्रियों और एक फ्लाइट अटेंडेंट को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया है।
# american airlines