जॉब पाने के लिए इंटरव्यू के पड़ाव को पार करना होता है। इंटरव्यू में ही तय होता है कि कंपनी आपको रखना चाहती है या नहीं। इंटरव्यू के वक्त कुछ सवाल पूछे जाते हैं, सुनने में तो ये आसान लगते हैं पर इन सवालों से इंटरव्यू लेने वाला आपकी काबिलियत को परख लेता है। lways ready for interview
अमूनन इंटरव्यू में सवाल किया जाता है, आपको कंपनी क्यों ले? इस तरह के और भी सवाल हैं जो इंटरव्यू में पूछे जाते है। हम आपको इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले ऐसे कई सवाल और उनके जवाब बताएंगे जिनकी मदद से आप अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
सवाल- किन बातों की वजह से आप इस पेशे में आ रहे हैं?
लोग अक्सर जॉब हासिल करने के चक्कर में ऐसे सवाल पर झूठ बोल देते हैं जबकि ऐसे सवालों का जवाब पूरी ईमानदारी से दीजिए।
सवाल- तीन ऐसी वजहें बताएं जिसके कारण हम आपको सेलेक्ट करें?
यह सवाल को दुविधा में डालने के लिए पूछा जाता है। इस सवाल के जवाब में आप अपनी कोई कमजोरी बताएं
# always ready for interview