बरेली। तीन तलाक और कॉमन सिविल कोड के मुद्दे पर उलेमा ने केंद्र सरकार पर फिर से हमला बोला है। उलेमा ने कहा कि कुरान न बदला है और न बदला जाएगाए केंद्र सरकार होश में नहीं आई तो मोदी जरूर प्रधानमंत्री की कुर्सी से बदल जाएंगे। उलेमा यह तकरीर जिक्रे शहीदे आजम के मंच से कर रहे थे।
पुराना शहर स्थित आजाद इंटर कॉलेज मैदान में बुधवार की देर रात को जिक्रे शहीदे आजम मनाया गया। प्रोग्राम में शिरकत करने आए सुन्नी बरेलवी उलेमा फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती इमरान हनफी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार होश में आ जाए। जो लोग कुरान में बदलाव करने की साजिश रच रहे हैं उन्हें हम बता दें कि कुरान न तो बदला गया और न ही बदला जाएगा। triple talaq
केंद्र सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी से जरूर बदल जाएंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को इस्लाम से जोड़ना गलत है। इस्लाम में आतंकवाद की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर केंद्र सरकार कुछ महिलाओं को साथ लेकर इस्लाम के खिलाफ साजिश कर रही है।
मौलाना मुहम्मद नुमान अख्तर ने कहा कि केंद्र सरकार के पास चुनाव मुद्दा न होना और अपनी कमजोर को छुपाने के लिए तीन तलाक और कॉमन सिविल कोड का मुद्दा उठाया है। शरीयत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होने दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो मुसलमान स?कों पर उतर विरोध करेगा। मुफ्ती मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि इस वक्त नाजुक दौर चल रहा है। केंद्र सरकार ने तीन तलाक और कॉमन सिविल कोड पर शरीयत में बदलाव करने की साजिश शुरू कर दी है।