अंकारा। तुर्की की सेना ने दावा किया है कि उसके विमानों ने उत्तरी सीरिया में कुर्द वाईपीजी चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें 160 से 200 चरमपंथी मारे गए। turkey airstrikes
तुर्की की सेना ने गुरुवार को एक बयान जारी बताया कि कल किए गए इस हवाई हमले में कुर्द वाईपीजी चरमपंथियों के 18 ठिकानों को निशाना बना कर 26 हवाई हमले किए गए, जिसमें नौ इमारत, एक बख्तरबंद वाहन के अलावा चरमपंथियों के चार वाहनों को नष्ट कर दिया गया। इस हमले में 160 से 200 चरमपंथी मारे गए।
तुर्की, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ विद्रोह करने वालों की मदद कर रहा है और अगस्त में उसने अपनी सेना और हवाई शक्ति का इस्तेमाल सीरिया विवाद में करना शुरु किया।
तुर्की विद्रोहियों की मदद कर सीरिया से लगे देश की सीमा से इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को खदेड़ने में लगा है।