नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवादी हमलों की आशंका के मद्देनजर आज एक उच्च स्तरीय बैठक में देशभर के हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। श्री सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू , हंसराज गंगाराम अहीर , नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू , उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा , केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। आतंकवादियों द्वारा हवाई अड्डों को निशाना बनाये जाने की खुफिया एजेन्सियों की रिपोर्ट के मद्देनजर बैठक में गृह मंत्री ने देशभर के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिये और सभी एजेन्सियों को चौकस रहने को कहा । बैठक में कुछ हवाई अड्डों को घरेलू से अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों में बदले जाने के बारे में भी चर्चा की गयी। terrorist threats
# terrorist threats