लखनऊ। राजधानी के विभिन्न इलाकों में कर्बला के 72 शहीदों की याद में यौम-ए-आशूरा का जुलूस निकाला गया। इसमें पुराने लखनऊ में दसवीं मोहर्रम के जुलूस पर कड़ी चौकसी रही। जुलूस की शुरुआत चौक स्थित नाजिम साहब का इमामबाड़ा से हुई, जो अकबरी गेट, नक्खास, बिल्लौचपुरा, हैदरगंज होते हुए कर्बला तालकटोरा पर समाप्त हुआ। lucknow muharram 2016
इस दौरान नाजिम साहिब इमामबाड़े से जैसे ही अजादार अलम लेकर बाहर आए। वहां मौजूद हजारों अजादारों ने उसे चूमना शुरू कर दिया। जुलूस के आगे अकीदतमंद मातम कर रहे थे। साथ ही पीछे अलम को छूकर लोग मन्नतें मांग रहे थे। इस दौरान पुलिस ने जुलूस की वीडियोग्राफी भी कराई। lucknow muharram 2016
या हुसैन की गूंज रही थी सदाएं
कर्बला के 72 शहीदों को यादकर लोग मातम कर रहे थे। छोटे-छोटे बच्चें भी खुद को जंजीरों से पीटकर अपने सर पर कमा और जंजीरों से मातम करकर खुद को लहूलुहान कर रहे थे। जुलूस के दौरान हर तरफ या हुसैन, या हुसैन की सदाए गूंज रही थी। मंजर देखकर गमजदा महिलाएं रो रो कर इमाम हुसैन और उनके परिवार की शहादत को याद कर रहीं थीं।
छतों पर देखने वालों का लगा रहा तांता
दसवीं मोहर्रम का जुलूस अकबरी गेट से शुरू होगा, जो नक्खास, बिल्लौचपुरा, हैदरगंज होते हुए कर्बला तालकटोरा पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस जैसे ही इमामबाड़े से निकला, वैसे ही हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करके लोग रोने लगे। जहां से जुलूस निकला, रास्तों पर लोग चाकू, छुरी और खंजर से खुद को लहूलुहान कर गमगीन हो रहे थे। इन्हें देखने के लिए हजारों की भीड़ सड़कों और घरों की छतों से देखने के लिए उमड़े रहे। इसके अलावा सुन्नी समुदाय के लोगों ने भी इमाम हुसैन की याद में यौमे आशूरा पर ताजिये के जुलूस निकाले। ये जुलूस यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज, अलीगंज, चिनहट, चौक, बंथरा, सरोजनीनगर, आलमबाग, बीकेटी और सदर समेत सभी इलाकों में निकाल गया। lucknow muharram 2016
जुलूस पर रही ड्रोन की नजर lucknow muharram 2016
एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि पुराने शहर में जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात रहे। जुलूस के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। जुलूस सकुशल संपन्न हुआ है। जुलूस पर ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों की भी नजर रही।
# lucknow muharram