काठमांडू। नेपाल के एक वरिष्ठ मंत्री ने आज कहा कि समाज के सभी वर्गों को अधिकारों की गारंटी देते हुए संविधान को संशोधित किये जाने के बाद ही देश में स्थायी शांति आएगी। nepal lasting peace
शांति एवं पुननिर्माण मंत्री और नेपाली कांग्रेस पार्टी की कोषाध्यक्ष सीता देवी यादव ने कहा, ‘‘स्थायी शांति तब तक स्थापित नहीं की जा सकती जब तक संविधान से संबंधित समस्या को दूर नहीं किया जाता।’’
एक स्थायी समिति की ओर से आयोजित एक संवाद कार्यक्रम के दौरान सीता ने इस बात पर जोर दिया कि मधेसियों की ओर से उठाई गई मांगों को पूरा करने करने के लिए संविधान को संशोधित किया जाए।
उधर, पूर्व प्रधानमंत्री और नया शक्ति पार्टी के समन्वयक बाबूराम भट्टाराई ने इस बात पर जोर दिया कि संविधान में संशोधन बिना विलंब किए जाने की जरूरत है।
# nepal lasting peace