सलमान खान की ‘सुल्तान’ ने इतिहास रच दिया है। अली अब्बास जफर की सुल्तान सबसे कम दिनों में 200 करोड़ कमाने फिल्म बन गई है।
फिल्म महज सात दिन यानि एक हफ्ते में ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने पहले हफ्ते के अंतिम दिन 13.2 करोड़ का कलेक्शन किया जिसके साथ ‘सुल्तान’ की कुल कमाई हो गई है 210 करोड़।
इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म की टीम के लिए यह काफी बड़ी उपलब्धि है। सुल्तान पहली फिल्म है, जिसने महज 7 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। सुल्तान इस साल की सबसे बड़ी ओपनर है। वहीं, लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो सुल्तान ने सलमान खान की पिछली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ (207.4 करोड़) को पीछे कर दिया है।